चंबा में पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काटा, शिकायत करने लोग तहसीलदार पर पहुंचे

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक पागल कुत्ते ने 5 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया नौबत तो यह रही की किसी को दस किसी को पांच टांके लगाने पड़े. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने तहसीलदार पर शिकायत दर्ज कराई की वह ऐसी जानवरों की सुध ले और इनका इलाज कराएं ताकि लोगों को राहत मिल सके.

Ads

मामला चंबा के ककीरा से है जहां पागल कुत्ते की आतंक से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. पागल कुत्ते ने ककीरा के स्कूल के समीप 5 लोगों को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसके बाद लोग प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत स्वास्थ्य केंद्र गए. हाल-ए-आलम यह रहा कि एक बुजुर्ग के तो सर, हाथ और पांव को इतनी बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया कि जख्मों को भरने के लिए टांके लगाने की जरूरत पड़ी साथ ही एक लड़की के हाथ और पांव में 10 टांके आए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते की पागल हो जाने की वजह से कुत्ता आक्रमक हो गया जिस वजह से कुत्ते के सामने जो आया है. उसे काटने के लिए दौड़ पड़ा इसके बाद बाजार में उसने बाजार के अन्य कुत्तों को भी काटा. लोगों ने उसे बांधने का प्रयास भी किया लेकिन वह तुनूहट्टी की ओर भाग गया.

उक्त घटना से अकीरा के लोग परेशान हैं, साथ ही आसपास के लोगों में भी डर का माहौल है. कुत्ते की पागल हो जाने की जानकारी लोगों ने नायब तहसीलदार को कराई है, ताकि वह दिशा-निर्देश जारी करके बेसहारा जानवर की पहचान करके समय से पशु चिकित्सालय में ले जाए और वहां इंजेक्शन लगा सके, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो. साथ ही लोगों ने यह भी मांग की है कि पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि उसका इलाज हो सके.