शिमला: सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दूर-दूर से वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। लोग इस वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बता रहे हैं, लेकिन इस बीच राज्य पुलिस और सरकार ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर लोगों का भ्रम दूर किया है. राज्य पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को फर्जी करार दिया है.
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार यहां बताया कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम और भारी मात्रा में पर्यटकों द्वारा राज्य से बाहर जाने के संबंध में एक भ्रामक वीडियो वायरल हुई है.
A fake post is doing rounds in social media wherein videos & pictures are being circulated showing massive traffic jam in HP. The facts have been checked & verified. None of these videos & pictures belong to Himachal Pradesh.https://t.co/8m64Xoag0d@CMOFFICEHP
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) July 26, 2021
प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो भ्रामक और तथ्यों के विपरीत है तथा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कें खुली हैं और प्रदेश के किसी भी भाग में इस प्रकार की ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है और सरकार पर्यटकों से कोविड अनुकूल व्यवहार का उचित तरीके से पालन करने का आग्रह करती है.
उन्होंने पर्यटकों से जलाशयों विशेषकर तेज प्रवाह वाली नदियों और नालों के निकट न जाने और पहाड़ों में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यटकों से पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाने को कहा.