राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती समारोह पर महिला कांग्रेस ने निकाला मार्च, सत्य-अहिंसा की राह पर चलने का दिया संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती समारोह की श्रृंखला मनाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी इस मौके पर महिला कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय से मैदान तक मार्च निकाला गया. रिज मैदान पर ही राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी स्थापित है. हिमाचल कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से सत्य अहिंसा और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.

 

यह भी पढ़े:- लोक निर्माण मंत्री सहित इन्होंने किया मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए अंशदान 

जैनब चंदेल ने कहा कि आज देश को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांधी आज से आजादी से पहले जितने प्रासंगिक थे. आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. उनकी कही हुई बातें समाज को नई दिशा और दशा देने का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को एक सूत्र में पिरोकर अहिंसा के साथ आजादी हासिल की. हिमाचल महिला कांग्रेस ने सभी लोगों से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की राह पर चलकर देश को आगे बढ़ाने की अपील की.