आदर्श हिमाचल बयूरो
ठियोग/शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में शुक्रवार देर रात ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया जिसमें सवार आठ लोगों समेत दो बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ लोग बूरी तरह से घायल हो गए। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक यह ट्रक चंडीगढ़ से अपर शिमला की तरफ जा रहा था। ट्रक में राजस्थान के दो बच्चों और 8 मजदूर समेत कुल 10 लोग सवार थे। रात 11 बजे माई पुल से सैंज.छेला सड़क मार्ग पर सड़क में पलट गया। हादसे में 2 और 3 साल के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान डोली ;2द्ध और विजय ;3द्ध के रूप में हुई है।
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 279ए 337 व 304ए के तहत एफआईआर दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये मजदूर गुब्बारे बेचने का काम भी करते हैं।