मंडी: दो निजी बसों और एक ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, 20 यात्री घायल

पुलिस कर रही हादसे के कारणों की जांच, तीनों वाहनों का भी लाखों रुपये का हुआ नुकसान

एक्सीडेंट बस एंड ट्रक इन मंडी
एक्सीडेंट बस एंड ट्रक इन मंडी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

मंडी/शिमला। मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के रत्ती में दो निजी बसों और एक ट्रक में जोरदार टक्कर होने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में घायलों को भर्ती कराया गया है।जहां सभी का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़े:- खच्चरों ने निभाई वफादारी:अपने मालिक मनोहर के शव तक पंहुचने में उनकी रही अहम भूमिका

 

एएसपी मंडी अमित यादव ने घटना की पुष्टि की है। दोनों निजी बसें सुंदरनगर से मंडी की तरफ जा रही थी जबकि ट्रक कलखर की तरफ जा रहा था। रत्ती के पास तीनों वाहन अचानक टकरा गए। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में तीनों वाहनों का भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।