आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा।
सलूणी के संघणी में हुए निर्मम हत्याकांड में लोगों के रोष व भावनाओं का ध्यान में रखते हुए अब पुलिस व प्रशासन मनोहर के हत्यारे परिवार के खिलाफ लगे तमाम आरोपों की जांच विस्तृत ढंग से होने जा रही है। ये लोगों का ही दबाव है कि जहां पहले पुलिस व प्रशासन इस हत्या को केवल प्रेम प्रसंग वाले मामले से जोड़ कर देख रहा था लेकिन अब शुक्रवार को जिला उपायुक्त चंबा व पुलिस अधीक्क चंबा ने संयुक्त तौर पर एक प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि हत्यारे परिवार के खिलाफ जितने भी आरोप सामने आ रहे हैं, तमाम बिंदुओं पर अब जांच की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संघणी में हुए मनोहर हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 11 आरोपी हिरासत में ले लिए हैं। पुलिस अब विस्तृत जांच कर रही है। SP CHAMBA अभिषेक यादव ने कहा कि सभी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते दिन से किहार और संघणी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: दुखद: कैसें पढ़ेंगे, आगे बढ़ेंगे नौनिहाल, जब चपरासी के भरोसे प्रदेश के इस स्कूल का सारा कामकाज
वहीं उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा कि सेंक्चुरी एरिया में व्यक्ति की जमीन पर मकान बनाने और वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। हत्यारोपी के खातों में अत्यधिक पैसा जमा होने को लेकर आयकर विभाग से संपर्क कर मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही कब्जाई गई जमीन की जांच के लिए राजस्व विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लोगों का सहयोग मांगा।
अब तक मामले में क्या रहा जानिए एक नजर में..
6 जून को मनोहर के लापता होने की परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
9 जून को युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। साथ ही फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया।
10 जून को क्षेत्र के ग्रामीणों ने किहार थाने में पहुंच कर पुलिस से हत्यारोपियों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई।
12 जून को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री ने पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी।
12 जून भांदल के जलाड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक कर हत्यारोपी परिवार का समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया।
13 जून को बचत भवन चंबा, तेलका, संघणी में आक्रोश रैली निकाल लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया।
14 जून को 10 से 12 किमी दूर से चल कर किहार थाना पहुंची पुलिस ने चक्का जाम कर विरोध जताया।
अब तक 11 पुलिस हिरासत में लिए जा चुके हैं।
15 जून को सलूणी, तेलका, लचोड़ी, सुंड़ला में बाजार बंद रख कर आक्रोशित भीड़ ने संघणी और भित में हत्यारोपियों के मकानों को आग के हवाले किया।