आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कसुम्पटी की बैठक राजीव भवन शिमला में राम कृष्ण शांडि़ल, अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कसुम्पटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य तौर पर क्षेत्र के विद्यायक व मंत्री, राणा अनिरूद सिंह ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिरकत की। उन्होने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार पंचायतों के विकास हेतु प्रतिब˜ है,
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र का विकास व ग्रांमवासियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा रहा है, जिसका उदाहरण शिमला में कार्निवल फेस्टिवल 2023 है जहां हिमाचल की संस्कृति का अनोखा नजारा देखने को मिला है। माननीय मंत्री जी ने ऐलान किया कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत व विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत नगर निगम वार्ड से 10-15 कार्यकर्ता श्री राम मंदिर आयोघ्या के दर्शन के लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने नाहन को दी 219 करोड़ रुपये की 11 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात
राणा अनिरूद सिंह ने कहा है कि जिन पंचायतों में पंचायतीराज विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से आबंटित धनराशि खर्च नही की गई है उस को खर्च करवाने हेतु शीघ्र ही समीक्षा बैठक की जाएगी ताकि विकास कार्यों हेतू गति प्रदान हो सके और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंथन करते हुए कार्यकर्ताओं को वूथ स्तर पर, विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सरकार की उपलब्धियां एवं विकास कार्यो को जनता तक पहुचाने के निर्देश दिये। शिमला संसदीय क्षेत्र से हाईकमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एकजुटता से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्य करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राज कुमारी सोनी, भूपेन्द्र कंवर, जिला अध्यक्ष शिमला ग्रामीण अतुल शर्मा, चेयरमैन पंचायत समिति चन्द्रकांता, वाइस चेयरमैन बिक्रम ठाकुर, शिमला नगर निगम के पार्षदगण, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू वर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी व राजेश कंवर, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह बल्लू, पंचायत समिति के सदस्यों, पचायतों के प्रधान व उपप्रधान, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहे।