आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर, कर्नल एस के दास, कमान अधिकारी 172 मध्यम तोपखाना व ले. कर्नल आर.एल. प्रधान उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, व दमकल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा की निर्धारित की गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व इमानदारी के साथ पूरा किया जायेगा । सेना और जिला प्रशासन के कर्मचारियों को बताया की भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्पष्ट और संतोषजनक सुविधाएं दी जाएगी।
यह भी पढ़े:-उपराष्ट्रपति के आमंत्रण पर नया संसद भवन देखने दिल्ली पहुंचे सैनिक स्कूल झुंझुनूं के छात्र
बैठक में कर्नल पुष्विंदर कौर ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जिला प्रशासन से कौन-कौन से विभागों का सहयोग इस भर्ती में चाहिए। भर्ती मैदान में निर्धारित जगह की जाने वाली व्यवस्था को विस्तार पूर्ण तरीके से बताया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी कहा कि भर्ती को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।