गड़बड़झाला: नालागढ़ में एक और मशीनों के टूल्स बनाने वाली फैक्ट्री रातों-रात ताला लगाकर हुई रफूचक्कर

पांच दर्जन से ज्यादा मजबूर हुए बेरोजगार, कंपनी के गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

फुल एंड फाइनल हिसाब देने की कर रहे हैं मांग,  पीड़ित मजदूरों ने लेबर कोर्ट नालागढ़ में जाकर कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
नालागढ़: ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से लगातार कंपनियां रातों-रात फैक्ट्री को ताला लगाकर को चक्कर हो रही है और इन कंपनियों में काम करने वाले मजदूर सड़कों पर आ रहे हैं इसी के चलते ताजा मामला नालागढ़ के तहत डाडी भोला गांव का है जहां पर एक मशीनों के टूल्स बनाने वाली फैक्ट्री द्वारा भी रातों-रात कंपनी को ताला लगा दिया गया और कंपनी प्रबंधन समेत मैनेजमेंट रफूचक्कर हो गए हैं और हर रोज मजदूर कंपनी में आते हैं और गेट पर ताला और नोटिस देखकर कंपनी के गेट पर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर है।
इसी के चलते मजदूरों ने कंपनी के गेट पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और लेबर कोर्ट नालागढ़ में जाकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया गया है मजदूरों का कहना है कि अगर कंपनी मालिक द्वारा कंपनी को बंद करना है या अन्य किसी जगह पर ट्रांसफर करना है तो करे लेकिन जितने भी मजबूर हैं उनका फुल एंड फाइनल हिसाब किया जाए।
मजदूरों का कहना है कि 65 के करीब मजदूर इस कंपनी में पिछले 12-15 सालों से काम कर रहे थे लेकिन कंपनी ने एकदम से नोटिस लगाकर फैक्ट्री का गेट बंद कर दिया गया है जिसके कारण अब सभी मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं और अब उन्हें अपने घर परिवार के पालन पोषण की भी चिंता सताने लगी है। फिलहाल मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनका फुल एंड फाइनल हिसाब नहीं किया गया तो वह कंपनी के गेट के बाहर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।
Ads