आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आए दिन ठेकेदार प्रथा के चलते कामगारों को बिना नोटिस बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है ताजा मामला बद्दी में स्थित माइक्रोटेक उद्योग का है जहां पर उद्योग प्रबंधन ने बिना नोटिस दिए 400 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया है सभी कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले उद्योग के बाहर धरना दे दिया है और अपनी मांगों को लेकर उद्योग प्रबंधन को नोटिस भी दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कर्मचारी उद्योग में पहुंचे तो उद्योग प्रबंधन ने उनका गेट बंद कर दिया और सभी को घर जाने के लिए कह दिया गया जिसके बाद जब कामगारों ने इसका विरोध किया तो कंपनी प्रबंधन ने कामगारों को धमकाया और कामगारों के साथ हाथापाई भी की जिसकी कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने वीडियो भी बना ली जिसके बाद भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी मेलाराम चंदेल के नेतृत्व में सभी कामगारों ने उद्योग में जमकर नारेबाजी की माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने उद्योग को छावनी में तब्दील कर दिया।
वही भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी मेलाराम चंदेल ने कहा कि उद्योग प्रबंधन द्वारा पहले भी कामगारों को बिना नोटिस के निकाला था जिसके बाद उनके बीच में लिखित में फैसला भी हुआ था पर फैसले के मुताबिक आज दिन तक किसी भी कामगार को कंपनी रोल पर नहीं लिया गया और अब उद्योग प्रबंधन द्वारा 400 कामगारों का बिना नोटिस दिए गेट बंद कर दिया गया है उद्योग प्रबंधन अगर सभी कामगारों को दोबारा से उद्योग में नहीं लेगा तो भारतीय मजदूर संघ उद्योग के खिलाफ मोर्चा खोल देगी और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर भी बैठने से पीछे नहीं हटेंगे.
वही महिला कामगारों का आरोप है कि उद्योग में उनके साथ बदतमीजी की जाती है और उन्हें छुट्टी तक भी नहीं जाने दिया जाता उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कंपनी से बाहर निकालना ही था तो उन्हें पहले इसकी सूचना दी जाती जबकि पिछले कल उनसे काम लिया गया और सुबह बिना बताए उन सभी का गेट बंद कर दिया गया।
जब इस मामले पर लेबर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह बिष्ट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर है ओर उन्हें पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी कि माइक्रोटेक उद्योग में कामगारों ने हड़ताल की है पर अभी तक श्रम कार्यालय बद्दी में ना तो कामगारों की तरफ से और ना ही उद्योग प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत उन्हें मिली है शिकायत मिलने के बाद शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाए।