आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। भोटा से कुछ दुरी पर मोरसु सुल्तानी के पास शुक्रवार रात सड़क क्रास कर रहे प्रवासियों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में दो प्रवासी बुरी तरह घायल हो गए। कार डिडवीं टिक्कर से दधोल की तरफ जा रही थी और मोरसु सुल्तानी के पास सड़क पार कर रहे मनोज और राजपाल को ट्क्कर मार दी। हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं!
Ads
यह भी पढ़ेंः- जिला चंबा में एक साथ आए कोरोना के 43 नए मामले जिनमें से 40 मोहल्ला धड़ोग से संबंधित
वहीं ड्राइवर ने खुद दोनों घायल प्रवासियों को भोटा हास्पिटल पहुंचायाए जहां से इनकी हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफर कर दिया है। भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।