मन की बात में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह करने पर बोले PM मोदी, प्रदेश भाजपा नेताओं ने दीप कमल में सुना कार्यक्रम

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह चुनाव प्रभारी देविंद्र सिंह राणा, संगठन महामंत्री पवन राणा और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने भाजपा मुख्यालय दीपकामल चक्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना।

Ads

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 93वें एपिसोड को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में नामीबिया से देश में लाए गए चीतों का जिक्र किया, और साथ ही My Gov ऐप पर इन नए चीतों के नाम नाम सुझाने का भी जनता से आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों चीतों ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। चीतों के देश में लौटने से देश में खुशी का माहौल है।

पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबको कुछ-कुछ काम सौंप रहा हूं, इसके लिए MyGov के प्लेटफार्म पर एक प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों से अभियान और चीतों के नामकरण पर अपने विचार साझा करने का अनुरोध करता हूं। यह बहुत अच्छा होगा यदि चीतों का नामकरण हमारी परंपराओं के अनुरूप हो। साथ ही सुझाव दें कि इंसानों को जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लें और हो सकता है कि आप चीतों को देखने वाले पहले व्यक्ति हों।

मन की बात में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत पैरा-स्पोर्ट्स में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिसे हमने कई टूर्नामेंटों में देखा है। ऐसे कई लोग हैं जो विकलांगों के बीच फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा देने, उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं।

मन की बात में कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में वर्षों से एक बड़ी दिक्कत ये थी कि Sign Language के लिए कोई स्पष्ट हाव-भाव तय नहीं थे। 2015 में Indian Sign Language Research and Training Center की स्थापना हुई थी। ये संस्थान अब तक 10,000 words और expressions की dictionary तैयार कर चुका है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्थित है एयर पोर्ट का नाम भी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर करने की घोषणा की।