आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। DC Office बचत भवन में शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने #WCD की ओर से # पोषण_माह_समारोह के समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में छोटे और नवजात बच्चों के पोषण पर चर्चा की गई और
इस कार्यक्रम में विधायक के हाथों छोटे बच्चों को पूरी परंपरा के अनुसार पोषक भोजन खिलवाया और छोटे बच्चों के पोषण पर ध्यान केंद्रित करवाया। छोटे छोटे बच्चों को विधायक के हाथों खिलोने बंटवाएं और परम्परा अनुसार गर्ववती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम भी किया गया। उन्होंने हाथों प्राइज डिस्टिब्यूशन भी करवाए गए।
विधायक में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी आंगनबाड़ी महिलाओं का इस कार्य में बहुत बड़ा योगदान है । मेरी कभी भी जरूरत पड़े तो मैं सदा आपकी मदद के लिए खड़ा हूं। विधायक ने WCD के सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दी।