आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने हिमाचल काॅपरेटिव बैंक के चेयरमैन देविन्द्र श्याम के साथ शहर के अप्पर कैथू में काॅपरेटिव बैंक का उद्घाटन किया। विधायक हरीश जनारथा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा बैंक के चेयरमैन देविन्द्र श्याम का कैथू में बैंक खोलने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे शहरवासियों को अधिक से अधिक बैंकिग सुविधाओं का लाभ मिलेगा और आने वाले समय में भी बैंक शहर के लोगों को अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा।
इसके पष्चात विधायक ने संजौली काॅलेज में एनएसयूआई द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक समारोह उमंग में पहुंच कर छात्रों को उनके भविष्य को सफल बनाने के बारे में बताया। साथ ही हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला द्वारा ग्लोबल वार्मिंग प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश वन विभाग के फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर अपनी उपस्थिति दी।