मनरेगा कामगारों को श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभों से किया गया वंचित – नरेश चौहान

बोले.......विपक्ष के नेता भ्रामक प्रचार से कर रहे जनता को गुमराह

MNREGA workers were deprived of the benefits of Labor Welfare Board - Naresh Chauhan
बोले…….विपक्ष के नेता भ्रामक प्रचार से कर रहे जनता को गुमराह
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार(मीडिया)  नरेश चौहान ने कहा कि विपक्ष के नेता विभिन्न मीडिया माध्यमों मंे भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार कीनाकामियों को पहले तो बड़ी चालाकी से छुपाया गया और अब सत्ता खोने के बादविपक्षी नेता तथ्यहीन बयानबाजी कर अपनी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।
   उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया केमाध्यम से यह प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है कि मनरेगा कामगारों को श्रमिककल्याण बोर्ड के लाभों से वंचित किया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र कीभाजपा सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी और प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही इसे लागू करने का खाका तैयार किया गया था।श्री नरेश चौहान ने कहा कि विभिन्न मीडियामाध्यमों में मनरेगा कामगारों को एन.एम.एम.एस. (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टमऐप) प्रणाली के माध्यम से हाजिरी लगाने के बारे में भी भ्रामक प्रचार किया जा रहाहै। इस संबंध में भी निर्णय केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लिया गया था तथा इसेएक मई, 2021 से लागू करने का फैसला किया गया था।
     केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर, 2022को पुनः निर्देश जारी कर इस फैसले को सख्ती से लागू करने को कहा है।  उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेताअपनी करनी और नाकामियों को छुपाने के लिए अपनी कथनी से विष घोल रहेहैं। यानी विपक्ष का तो एकमात्र एजेंडा है ‘ऊधोकी पगड़ी माधो के सिर’ लेकिन जनता समझदार है और सब जानती है। श्री नरेश चौहान ने विपक्ष केनेताओं को परामर्श दिया कि काल्पनिक सोच से बाहर निकलें और जनादेश कोस्वीकारते हुए सकारात्मक रुख अपनाकर कोई रचनात्मक कार्य करने का प्रयास करें।
Ads