दमकल विभाग ने समय रहते आग पर पाया काबू
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला /हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में बने एक रिहाशयी मकान में मंगलवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी में पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मीरा देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी वार्ड नंबर 2 ने नजदीक पुलिस थाना में जाकर आग लगने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ेः- धोखाधड़ी: फर्जी डिग्री तैयार कर युवक बना पोस्टमास्टर, हुआ निलंबित
उन्होनें बताया कि सुबह करीब 6ः30बजे उनके घर की दूसरी मंजिल पर पर बने कमरे में आग की लपटें उठी और वह नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने की सूचना मकान के साथ में रहने वाले पड़ोसियों ने दी। सूचना मिलते ही मकान को खाली कर दिया गया। मौके पर स्थानीय लोगों व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तथा बाकी कमरों को जलने से बचा लिया।
वहीं उपमंडल अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि उन्हें सुबह जैसे ही रिहायशी मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई तो उन्होनें पटवारी को नुकसान के आकलन करवाने के लिये मौके पर भेजा। उन्होनें बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।