अगर आपके खाते से पैसे बिना आपकी जानकारी के कटें तो तीन दिन के अंदर दें बैंक को जानकारी: संजय कुमार

संजय कुमार महाप्रबंधक ऋण निगरानी विभाग यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए
संजय कुमार महाप्रबंधक ऋण निगरानी विभाग यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए

आनलाइन ट्रांस्सेक्शन के लिए बैंक के दिेए प्लेटफार्म से ही करें लेन-देन, अनजान लोगों को पैसा ट्रांस्फर करने से बचें

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। पैसों के लेन-देन में हो रहे आनलाइन फ्राड से ग्राहक थोड़ी सी सतर्कता बरतते हुए बच सकता है। किसी भी अनजान नंबर पर पैसे ट्रांस्फर करने से बचें। हो सके तो आनलाइन पैसे के लेन-देन को लेकर बैंकों के दिए गए प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करें।  इसके बाद भी अगर आपके खाते से बिना आपकी जानकारी के पैसे कटते हैं तो बैंक को तीन दिन के अंदर अंदर इसकी जानकारी दें। ये जानकारी यूको बैंक के कोलकाता प्रधान कार्यालय के ऋण निगरानी विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि देेखने में आया है कि लोग किसी भी प्लेटफार्म से और किसी अनजान फोन नंबर पर लोग पैसे ट्रांस्फर कर देते हैं। इससे बैंक को भी ऐसे लेन-देन को ट्रेक करने में परेशानी पेश आती है। अगर आप खाते से ही पैसा डालते हैं तो फ्राड की आशंका काफी कम रहती है, साथ ही बैंक भी ऐेसे लेन-देन को जल्दी ट्रैक कर लेता है। अभी हाल ही में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आनलाइन वित्तीय फ्राड को लेकर बैंकों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की है।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि यूकाे बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डोर बैंक याेजना शुरू की है। इसके तहत घर द्वार पर लाेगाें काे उनकी पेमेंट मिलेगी। इसकेे लिए बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर अपने पैसाें की बुकिंग करवानी हाेगी।
संजय कुमार ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि काेराेना के इस संकट में ग्राहकाें काे बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।
 संजय कुमार लगभग चार साल बाद रिजर्व बैंक प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) की बंदिशों से  छह दिन पहले मिली राहत के बाद बैंक प्रबंधकों की मीटिंग लेने शिमला पंहुचे थे। इससे पहले यूको बैंक पर मई 2017 PCA के तहत कई सारी रोक लगी हुई थी। PCA के तहत यूको बैंक पर नए लोन देने, कर्मचारियों की भर्ती और अपने ब्रांच के विस्तार आदि पर रोक लगी हुई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूको बैंक को बड़ी राहत राहत देते हुए प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) की बंदिशों से बाहर कर दिया है। चार साल की बंदिशों के बाद बैंक अब ऋणों के लिए भी सभी राज्यों के लिए नए टारगेट सेट कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को संजय कुमार महाप्रबंधक ऋण निगरानी विभाग यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकातासमीक्षा बैठक लेने शिमला आए। उन्होंने यहां शाखा प्रमुखों को संबोधित किया।

प्रेस से बात करते हुए संजय कुमार ने बताया कि यूको बैंक हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजक है । यूको बैंक की शाखाए प्रदेश के सभी 12 जिलों में उपस्थित है एवं इस समय प्रदेश में कुल 173 शाखाएं कार्यरत है, उसमें से 146 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है | बैंक के 129 एटीएम एवं 352 बिजनेस कौरसस्पॉडेंट है | इस समय यूको बैंक बिलासपुर, सोलन, सिरमौर एवं शिमला जिले में अग्रणी जिला की जिम्मेदारी का भी वहन कर रहा है तथा चारों जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र भी सुचारु रुप से चला रहा है। उचित प्रबंधन के लिए प्रदेश में दो अचल कार्यालय है जिनके मुख्यालय शिमला एवं धर्मशाला में है। इस समय यूको बैंक बिलासपुर , सोलन , सिरमौर एवं शिमला जिले में अग्रणी जिला की जिम्मेदारी का भी वहन कर रहा है तथा चारों जिलों में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र भी मुनारु रुप से चला रहा है ।

बैंक केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को सुचारू रूप से एवं सुद्धता से लागू करता है। वर्तमान में हम आज़ादी का अमृतमहोत्सव के साथ हिन्दी पखवाड़ा भी आयोजित कर रहे है जिसमें सभी को हिन्दी के प्रयोग एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। आजादी का अमृत महोत्सव को पूरी सहभागिता में आयोजित कर रहे हैं जिसमें कम से कम आधा घंटा रोज व्यायाम पर बल दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 16 अगस्त से  30 सितंबर तक हर शाखा को कम से कम 10 लाभार्थी योजना में शामिल करने के निर्देश है। इस अभियान में अभी 10 सितंबर तक 1007 लोगों को शामिल किया जा चुका है।
हिमाचल प्रदेश में मार्च 2021 में हमारी कुल ग्राहक संख्या 1470 504 थी और जमा राशि रु 9999 करोड़ एवं अग्रिम रु. 2988 करोड़ रहा है। बैंक ने मार्च 2021 में रु. 167 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। जून 2021 तिमाही में बैंक ने 102 करोड़ का शुद्ध लाभ हिमाचल प्रदेश में 2 महिलाएं शाखा दाड़ी धर्मशाला एवं सोलन बाईपास कार्यरत है। अगस्त 2021 में ठियोग में कृषि रिटेल हब खोला गया है जिससे किसानों के लिए ऋण स्वीकृति में गति आएगी।
इसके अलावा हिमाचल में यूको बैंक में जिन किसानों की केसीसी लिमिट चल रही हैं या जिन्होंने कृषि ऋण ले रखा है, अगर कोरोना काल में प्राकृतिक आपदा के कारण किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वे अपनीशाखा में इस बात की जानकारी दें। उन्हें नियमों के तहत उचित राहत प्रदान की जाएगी।
Ads