आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: हिमाचल प्रदेश में तपती गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है। प्रदेश में अगले 48 से 72 घंटों के बीच मानसून के प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है। अमूमन प्रत्येक वर्ष मानसून 20 से 25 जून तक सक्रिय हो जाता था परंतु इस वर्ष मानसून प्रदेश में देरी से दस्तक दे रहा है। मौसम विज्ञान ने 28 और 29 जून को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है इस दौरान धुंध रहने की भी सम्भावना है।अगले 48 घण्टों के दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है ।राजधानी शिमला में आज सुबह से है बादल छाए रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अगले 48 से 72 घंटों के बीच प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है। है उन्होंने कहा कि प्रदेश में मॉनसून के के प्रवेश करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। गत 48 घंटों के दौरान सोलन शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है और साथ ही कई जगह धुंध छाए रहने की भी सूचना है। उन्होंने कहा कि अगले दो से 3 दिनों के बीच मॉनसून प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा।
विभाग द्वारा 29 और 30 जून को मौसम की स्थितियों को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान मॉनसून मैदानी इलाकों से प्रवेश करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक देगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शिमला, सिरमौर ,सोलन, चंबा,मंडी व कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है इसके लिए 29 व 30 जून को अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार मानसून के अच्छे होने की सम्भावना है ।इस दौरान धुंध भी छाई रह सकती है जिसका प्रभाव विजिबिलिटी ओर रहेगा।वहीं उन्होंने कहा उस बार गर्मियां समय से पहले आने के कारण मार्च और अप्रैल माह में 2007 के बाद सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है।