आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के बारिश होगी। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों के साथ साथ शिमला, कुल्लू, चंबा व सिरमौर के कुछ स्थानों पर अगामी दो दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को भी मौसम खराब बना रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। दिन के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढ़ेंः- डाॅक्टरों की लापरवाही से 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, परिजनों में रोष का माहौल
इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आकी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई है। धर्मशाला में सबसे ज्यादा 104 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा मंडी में 97, डलहौजी में 56, कांगड़ा में 53, नाहन में 63, सुंदरनगर में 57, पालमपुर में 48 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। दो दिनों के दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।