आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सांसद प्रतिभा सिंह ने जिला प्रशासन से रोहतांग टनल पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पटिका को जल्द उसी स्थान पर पुनः स्थापित करने को कहा है जहां से वह हटाई गई है। उन्होंने बिलासपुर में एम्स के नजदीक एक ट्राईबल भवन निर्माण के लिये संभावना तलाशने को कहा है। उन्होंने बीआरओ द्वारा यहां सड़क निर्माण के लिए लोगों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है उनको उनकी जमीन का सही मुआवजा मिले यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
आज लाहुल स्पिति के जिला मुख्यालय केलांग में केंद्रीय विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए प्रतिभा सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के लक्ष्य तय सीमा में पूरे किए जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़को के रखरखाव के साथ साथ लोगों को सिंचाई सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बैठक में बताया कि सांसद प्रतिभा सिंह ने जिला लाहुल स्पिति के लिये विभिन्न योजनाओं के लिए 43 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृति किये है जिसमें से अब तक 40 लाख 20 हजार खर्च कर दिए गए है। वर्तमान में सांसद निधि से 33 योजनाओं में से 30 योजनाएं पूरी हो चुकी है शेष 3 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
बैठक में विधायक रवि ठाकुर के अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा व जिला के सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।