आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के मालरोड पर कंट्रोल रूम के सामने एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना देर रात 2 बजे की है। एक युवक लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचा। । जिसे पुलिस अधिकारी उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन सोमवार तड़के सुबह उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इसकी पहचान 21 वर्षीय मनीष उपमंडल चौपाल, जिला शिमला निवासी के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़े:- पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्ता चरण दास ने कहा है कि पार्टी टिकट जीत की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा
जांच के मुताबिक मनीष मालरोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। रात करीब 2 बजे रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए दौड़े-दौड़े पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया। इस बीच मनीष ने अपने हाथ में ले रखे हथियार से पुलिस सहायता कक्ष के ऑफिसर रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस ने हथियार कब्जे में लिया है। आरोपी अभी फरार हैं। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।











