आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला शिमला मे जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आजादी के 100 वर्ष 2047 मे पूरे होने तक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर एक कदम है जिसका उदेश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे से वह अपना सर्वागीण विकास करे व उनके विचार विकसित भारत की परिकल्पना मे सहयोग दे । इस भाषण प्रतियोगिता का विषय “मेरा भारत – विकसित भारत @2047” रहेगा ।
इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 12 जनवरी 2024 तक 15 साल से 29 साल के बीच होनी चाहिए। प्रतिभागी के बोलने का समय 7 मिनट रहेगा वे हिन्दी और अंग्रेजी किसी भी भाषा का चयन कर सकते है । इस कार्यक्रम मे विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेंगे । राज्य स्तर पर विजेताओं को इनाम दिये जाएगे जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1,00000/- रुपये , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50,000/- व तीसरे स्थान पर दो विजेता चुन कर उन्हे पच्चीस – पच्चीस हज़ार रूपये की इनाम राशि दी जाएगी ।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए 9 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । किसी भी अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र शिमला के जिला कार्यालय मे भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय के दूरभाष संख्या – 0177-2657178, 8739951862, या ई-मेल के माध्यम से भी nykshimla@gmail.कॉम पर सुबह 10 से साँय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी।