आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में इन दिनों मुंबई से जाने माने निर्देशक अनील शर्मा जिन्होंने सनी देओल को लेकर गदर, गदर -2, फिलम बनाई थी आजकल वो शिमला मे अपनी नई फिल्म बनाने आए हैं। जर्नी नाम की फिल्म में नाना पाटेकर, राजपाल, व अन्य कलाकार है। यह फिल्म नालदेहरा, मशोबरा, कुफरी तथा शिमला शहर के कालीबाड़ी, बेनटनी कैसल, स्कैंडल पॉइंट, रोटरी क्लब के पास शूट की जा रही है।
यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री इस दिन रहेगें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
आज के शूट मे शिमला के जाने माने रंगकर्मी ,समाजसेवी, और पुर्व मे कई बड़ी फिल्मो मे कम कर चूके हिमांशु कुमरा,और उनकी धर्मपत्नी संतोष कुमरा फिल्म मे जब फिल्म का हीरो और हीरोइन स्कैंडल पॉइंट पर फोटो की दुकान ढूंढेते हुए आते हे तो फोटोग्राफर जो की उस वक्त हमारी कपल फोटो खोज रहा होता हे उनसे फोटो की दुकान पूछने आते है ।