नेशनल डिव्लेमेंट कैंप काजा में 25 दिसंबर से होगा शुरू, 80 खिलाड़ी लेंगे कैंप में हिस्सा

– एक महीने तक चलेगा कैंप
– राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन- एडीएम मोहन दत शर्मा
– कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली मुबई और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

लाहुल स्पीती: काजा में पहली बार राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है. 25 दिंसबर से नेशनल डिव्लेमेंट कैंप काजा में आयोजित हो रहा है. आइस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया की तरफ से कैंप और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में पत्र एडीएम मोहन दत शर्मा को प्राप्त हो गया है. आईस हॉकी एसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति और स्थानीय प्रशासन ने उक्त आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इस कैंप में 80 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच से सात टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है. हर टीम में 22 खिलाड़ी होंगे. इसके साथ ही 10 आफिशयल भी रहेंगे. प्रतियोगिता में रोजाना दो से तीन मैच होंगे. कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली मुबई और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी होंगे.

Ads

एडीएम मोहन दत शर्मा ने बताया कि स्पिति के लिए काफी बड़ा ये आयोजन है. पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पिति में होने जा रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कैंप भी यहां पर आयोजित होगा. गत वर्ष हमारी महिला आईस हाकी टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल हासिल किया था. इस आयोजन से जहां स्पिति के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूकता फैलेगी . बल्कि राष्ट्रीय स्तर का मंच भी उन्हें यहीं पर मिलने का अवसर प्राप्त होगा. खिलाड़ियों के ठहरने की उचित व्यवस्था का प्रावधान यहां पर किया गया है. इसके साथ ही जितने भी आफिशयल आएंगे उनके लिए अलग से रहने की व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा देने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जाएगा. इस आयोजन से पर्यटन और रोजगार के साधन भी विकसित होंगे. कैंप और प्रतियोगिता के आयोजन में आईस हॉकी ऐसोसियेशन आफ लाहुल स्पिति की काफी बड़ी भूमिका है. एसोसियेशन के सदस्य काफी बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहें है.

रिंक में बर्फ जमाने का कार्य शुरू

समुद्र तल से 3720 मीटर की उंचाई पर काजा में बने आईस रिंक में बर्फ जमाने का कार्य शुरू हो गया. बर्फबारी शुरू होते है रिंक में पानी जमने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों में रिंक तैयार करने से संबधित सारी तैयारियां पूरी हो जाएगी. पिछले वर्ष 165 स्पिति के खिलाड़ियों को एंडवास कैंप आईस हॉकी का राष्ट्रीय कोच अमित बेरबाल ने करवाया था.