राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 07 नंवबर 2022 को जिला शिमला के रोहडू, रामपूर,कोट खाई का दौरा,

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

  • शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 07 नंवबर 2022 को जिला शिमला के विधानसभा रामपुर में सभा स्थल दत्तनगर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात् जिला शिमला के विधानसभा जुब्बल कोटखाई के सभा स्थल कोटखाई में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् सांय ज़िला शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल रोहडू में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 07 नंवबर 2022 के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगेः- माननीय मुख्यमंत्री जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल गाडा गुशेणी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल नेरवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर बाद जिला सोलन के अर्की में सभा स्थल जयनगर मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् ज़िला शिमला के शिमला विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल कृष्णा नगर शिमला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के 07 नंवबर 2022 के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे – माननीय प्रदेश अध्यक्ष जिला सिरमौर के पांवटा साहेब विधानसभा क्षेत्र में पावंटा साहेब मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 07 नंवबर 2022 के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे- माननीय मंत्री ज़िला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात् जिला कांगडा के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल लगडू में जनसभा को सम्बोधित करेेंगे, उसके बाद सभा स्थल खुंडियां में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और उसके पश्चात् अध्ंया दी हट्टी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर बाद जिला कांगडा के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल जसूर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त सांय जिला हमीरपुर के बडसर विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल सलौणी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद ब्याड़ मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, उसके पश्चात् बणी कमल टैंट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् जौड़ अम्ब में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद झंझियाणी टियाले में जनसभा को सम्बोेधित करेंगे और उसके पश्चात् घगोटकलां गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

संजय टंडन सह प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के *07 नंवबर 2022* के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे- माननीय टंडन जिला सिरमौर के विधानसभा पांवटासाहेब में बैठक में भाग लेंगे। उसके पश्चात् शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मंडल बैठक में भाग लेेंगे। तत्पश्चात् रेणुका विधानसभा क्षेत्र में संगरोह में मंडल बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में मंडल बैठक में भाग लेंगे।

देवेन्द्र सिंह राणा सह प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के 07 नंवबर 2022 के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे.
राणा जिला चंबा के चंबा मंडल चुनाव समिति में भाग लेेंगे। उसके पश्चात् डलहौजी मंडल चुनाव समिति की बैठक में भाग लेेंगे।