तंबाकू निषेध दिवस पर एनसीसी कैडेटों, छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला, मई  । तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी के छात्रों ने प्रधानचार्य योगेश शर्मा की अगुवाई में मंगलवार को पाठशाल परिसर में तंबाकू निषेध अभियान व धामी कस्बे में रैली निकालकर लोगों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली स्वास्थ्य हानियों, आसाध्य रोगों बारे भाषण प्रतियोगिता, कविताओं, नारा लेखन के माध्यम से अवगत करवाया और तंबाकू, धूम्रपान के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया। इस जागरूकता रैली में पाठशाला के छात्रों सहित एनसीसी यूनिट के कैडेटों, एनएसएस के छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रधानचार्य योगेश शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने आस-पड़ोस सहित आम लोगों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और स्वास्थ्य हानियों बारे अवगत करवाएं और स्वस्थ जीवन से समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की सलाह दें। योगेश शर्मा ने कहा कि जिंदगी को चुने, नशा नहीं। इस जागरूकता रैली में पाठशाला के सभी शिक्षकों ने छात्रों के इस प्रयास की प्रशंसा की और वहीं प्रधानचार्य योगेश शर्मा ने इस जागरूकता रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाठशाला के छात्र सदन सतलुज सदन से छात्र कुनाल को प्रथम स्थान हासिल करने जबकि ब्यास सदन से छात्र अजय

द्वारा दूसरा स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया। प्रधानचार्य योगेश शर्मा और एनसीसी यूनिट के अधिकारी ने सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा तंबाकू उत्पादों के निषेध पर निकाली जागरूकता अभियान व रैली में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि नशे के खिलाफ स्वयं युवा पीढ़ी को आमजन को जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज व राष्ट्र नशामुक्त हो।