बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है . हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (697) विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति/ अधिसूचना जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश की भर्ती/आउटसोर्स एजेंसी /संघ हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने (697) विभिन्न पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 05/06/2022 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित , आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड,रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, अनुभव, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साधारण/ पीडीएफ (PDF) बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा . यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए हैं.

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के (47) पद, सिविल सिक्योरिटी गार्ड के (73) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के (23) पद, सिविल हैडगार्ड के (17) पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी ऑफिसर के (14) पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के (49) पद, ड्राइवर एचएमवी, एलएमवी के (28) पद,ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल के (19) पद, अकाउंटेंट फीमेल के (18) पद, आईटीआई मैकेनिकल के (22) पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के (14) पद , फिटर के (17) पद ,वेल्डर के (21) पद, आईटीआई कोपा के (23) पद ,इलेक्ट्रिकल के (12) पद ,होम केयर नर्सिंग के (32) पद, रिक्रूटमेंट ऑफिसर एजेंट के (67) पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के (72) पद, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के (15) पद, एरिया मैनेजर के (13) पद, चौकीदार- कम -स्वीपर के (18) पद , असिस्टेंट मैनेजर के (10) पद, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी के (8) पद ,बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के (12) पद, जनरल हेल्पर मेल के (40) पद, कैशियर फीमेल के (13) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड पे 10,500/- (जीपी) पे-बैंड से लेकर 35,700/- (जीपी) पे- बैंड दिया जाएगा एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. इन पदों के लिए वांछनीय शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

Ads

लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 12 जून 2022 को ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान एवरीडे साइंस कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट गणित जनरल हिंदी जनरल इंग्लिश समाजशास्त्र से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी श्रेणियों जनरल कैटेगरी ,एससी, एसटी, ओबीसी, एपीएल, बीपीएल ,स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर , पिछड़ा वर्गो के उम्मीदवारों को (GST.ACT) आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क (1850) रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है,

जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2022 को जोइनिंग देनी होगी. एजेंसी द्वारा सभी चयनित उम्मीदवार सिपला इंडिया लिमिटेड, गोदरेज , कैडबरी, चेकमेट, अंबुजा, एचडीबी, एचडीएफसी, श्रीराम फाइनेंस, एलाइंस स्टाफिंग, बाज सिक्योरिटी ,हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस बीपीओ कॉल सेंटर, जेड प्लस सिक्योरिटी, ऑटो वसीम लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, एलजी, टेक महिंद्रा, एंब्रोस इंडिया लिमिटेड, मारुति सुज़ुकी, मणिपुरम फाइनेंस, एचपीयू एसएससए लिमिटेड, वर्धमान, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज, मैक्स हॉस्पिटल ,फॉर्टिस हॉस्पिटल, फिलिप्स , स्टेट को- ऑपरेटिव सोसाइटी मे 2 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिन्हें बाद में नियमित/ रेगुलर किया जाएगा.

यहां स्पष्ट बता दे, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे , उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क शाखा/ कार्यालय के लिए हर जिला में फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) नियुक्त करेगी. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं भर्ती अधिकारियों के मोबाइल नंबर 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.