प्रतियोगिता में करवाई गई दौड़ वॉलीबॉल, कबड्डी, रसाकशी और 100 मीटर की दौड़
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश में राजकीय वरीष्टःमाध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, रसाकशी,100 मीटर दौड़ करवाई गयी। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी पुरण कटोच जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर अथिति विशिष्ट सेवा निवृत कोच सांई कुलदीप ठाकुर जी रहे।
जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर राजिंदर एथलेटिक कोच, विक्रम वॉलीबॉल कोच,अनूप वोल्लीबॉल रेफरी ,अत्तुल् रेफरी कबड्डी, राहुल रेफरी राष्ट्रयिये युवा स्वय सेवक कमल,कविता,सरोज, संजीव मुख्य रूप से शामिल रहे। प्रतियोगिता के कबड्डी का फाइनल डी सी सी हमीरपुर और भोरंज में खेला गया।जिसमें प्रथम स्थान पर भोरंज की टीम रही। वॉलीबॉल के फाइनल टोनी देवी एवं कांगो के बीच में हुआ।जिसमें प्रथम स्थान पर टोनी देवी टीम रही। प्रतियोगिता के 100मीटर दोड़ में साहिल प्रथम स्थान पर रहा निखिल दूसरे स्थान पर, शमी तीसरे स्थान पर रहा। रस्साकसी में डी जी सी हमीरपुर प्रथम स्थान पर रही।
यह भी पढ़े:- 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को रिज मैदान से हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाडियों को बोला की मेहनत करे चाहे वो पढाई का शेत्र हो या खेलकूद का अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करो और जब तक वो पूरा ना हो जाए तब तक उसे पूरा करने का पुरा प्रयतं करो । खेल कोई भी हो अपने जीवन में एक खेल चुन लो और उसी मे अपना भविष्य बनाओ। मुख्य अतिथियो ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंट एवं सर्टिफिकेट दे के खिलाड़ियों को समानित किया। जिला युवा अधिकारी द्वारा राष्ट्रिय युवा स्वयं सेवक कमल, कविता, सरोज तथा उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।