हमीरपुर की रहने वाली निधि डोगरा ने एक मिनट में 35 आसन कर बनाया रिकार्ड

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। यदि किसी भी व्यक्ति में किसी चीज को पाने की इच्छा हो तो कुछ भी मुमकिन नहीं। जी हा,ऐसा ही कुछ जिला हमीरपुर की रहने वाली 12 साल की निधि डोगरा से कर दिखाया है। सुदृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से निधि डोगरा ने योगा में जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार अपना नाम वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया है। 12 वर्षीय इस बच्ची ने योगा में अपनी अद्भूत कला और योग्यता से तीन वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। निधि डोगरा एक मिनट में 35 योगासन करती हैं, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है। निधि ने अखिल भारतीय योगा महासंघ की ओर से करवाई गई आनलॉइन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हाथों पर खड़े होकर एक मिनट में 35 योगासन किए और सभी को आसन दिखाकर रिकार्ड बना लिया है। 12 साल की निधि डोगरा बड़ी होकर योगा टीचर बनना चाहती है। सुजानपुर के चौरी खियूद गांव में रहने वाली निधि को योगा में रूचि मात्र 6 साल की उम्र से हो गई थी।

Ads

अपने पिता जो कि शारीरिक शिक्षक है, उनसे निधि ने छोटी उम्र में योगा सिखना शुरू किया जो आज अपनी प्रतिभा से सबको अचमभित कर रही हैं। वल्र्ड रिकॉर्ड बनानकर हिमाचल का नाम रोशन करने वाली निधि को प्रदेश सरकार पर भी सम्मानित किया गया है। निधि को प्रदेश के राज्यपालए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा सराहा गया है और प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया हैं।

यही नहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने खुद घर आकर इस होनहार प्रतिभाशाली लड़की को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। निधि के पिता ने बताया कि निधि अभी तक तीन वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैए उन्हें अपनी बेटी की मेहनत और सफलता पर नाज है। उन्होंने कहा कि निधि की प्रतिभा और निखारने के लिए उनका पूरा परिवार निधि का समर्थन करता है और बतौर शारीरिक शिक्षक वह हमेशा निधि का मार्गदर्शन करते है।