आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। खेलों इंडिया युथ गेम्स जोकि मदुरई तमिलनाडु में हो रही है जिसमे हिमाचल प्रदेश गतका प्लेयर निखिल चौधरी का मुकाबला हरियाणा के प्लेयर गुरुप्रेम सिंह से था इंडीविजुअल फ़री सोठी में निखिल चौधरी ने अपने प्रतियोगी गुरुप्रेम सिंह को 45 /0 से हरा कर कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है । इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रदेश खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा , कृषि मंत्री चंद्र कुमार, निदेशक विजय कुमार,उप निदेशक अनुराग वर्मा , गतका एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष शुभ करण सिंह, सरक्षक बाबा अमरजोत सिंह बेदी , हरपाल सिंह कोटला, रविन्द्र चौधरी, ने कोच सुभाष चंद वा निखिल चौधरी को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। निखिल चौधरी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच सुभाष चंद और कोच रविन्द्र चौधरी को दिया है, निखिल चौधरी ज्वाली के चलबाड़ा से है उनकी इस जीत से इलाके में खुशी की लहर है।