मंढोल स्कूल की एनएसएस इकाई ने कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए छेड़ी अंशदान की मुहिम

0
166

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने कोविड-19 से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान की मुहिम छेड़ी है। पाठशाला के एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा और रजनी माजटा की अगुवाई में स्वयंसेवकों को साथ लेकर साधन-संपन्न लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं तथा उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से असहाय लोगों की आर्थिक मदद की जानकारी भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- संजीवनी सहारा समिति रोहड़ू जरूरतमंद लोगों की कर रही हर संभव सहायता
लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं कि प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य हैं कि वह इस संकट की घड़ी में सरकार का सहयोग करें।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों से यह भी आग्रह किया हैं कि लोगों से जितना हो सकता हैं वह आर्थिक रूप से इस कार्य के लिए अपना योगदान कर सकता है।
वहीं कुलदीप जस्टा और रजनी माजटा ने भी अध्यापकों और पूरे विद्यालय के स्टाफ से भी आग्रह किया है कि जब लाॅकडाउन में सरकार ने हमें संभाला हैं तो उनका भी कत्र्तव्य बनता हैं कि प्रदेश सरकार की मदद के लिए आर्थिक सहयोग दें।   इसके अलावा स्कूल के प्रिसिंपल रविंद्र दत्त शर्मा ने एनएसएस प्रभारी की इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here