आदर्श हिमाचल ब्यूरो
जुब्बल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जुब्बल नावर कोटखाई इकाई ने कोटखाई में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विनेश बंटा और जिला महासचिव निखिल केस्टा जिला सचिव आयुष रांगटा के साथ अन्य पदाधिकारी विशेष तौर पर शामिल रहे।
बैठक में उपचुनाव को लेकर एनएसयूआई ने रणनीति तैयार की और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रोहित ठाकुर के साथ एक मजबूत स्तंभ बनकर साथ चलने की बात कही।
एनएसयूआई का कहना है कि जिस प्रकार भाजपा सरकार के 4 वर्ष का समय क्षेत्र की जनता के लिए निराशाजनक रहा है वही पूरे प्रदेश भर में महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 का आंकड़ा छू रही है वही गैस सिलेंडर व अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के दाम प्रदेश सरकार बढ़ा रही है।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विनेश बंटा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल में ही प्रदेश सरकार द्वारा सेब पैकिंग सामग्री कार्टन और ट्रै के दामों में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई है भाजपा सरकार इस वैश्विक महामारी के चलते बागवानों के साथ धोखा देने का कार्य कर रही है।बागवान पहले ही प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि और तूफान के नुकसान से जूझ रहे हैं वहीं प्रदेश सरकार बागवानों की जेब में डाका डालने का कार्य कर रही है।
एनएसयूआई का कहना है कि क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में एनएसयूआई युवा वर्ग को जोड़ने का कार्य करेगी और भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे जिस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।
क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री रोहित ठाकुर जी को अपना आशीर्वाद देंगे और साथ ही साथ भाजपा मुक्त की शुरुआत जुब्बल नावर कोटखाई की जनता अपने क्षेत्र से करेंगी । बैठक में एनएसयूआई टिकर प्रभारी कुशल, इकाई अध्यक्ष अनमोल चौहान, एनएसयूआई सावड़ा इकाई अध्यक्ष विजय सहजेटा के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।