एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूूरो

Ads

ऋषिकेश। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डोईवाला महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बीते वर्षों के कुछ परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। चेताया कि जल्द ही परिणाम घोषित नहीं हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला फूंककर एनएचबी विवि के कुलपति के खिलाफ भी आक्रोश जताया । एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि महाविद्यालय में बीते कुछ वर्षों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कई बार महाविद्यालय प्राचार्य को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

मजबूरन छात्रों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कहा कि अगर जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष आरिफ अली, शुभम काम्बोज, विवेक सैनी, विधानसभा महासचिव हिमांशु भड़ाना, विधानसभा सचिव, जपनीत सिंह, मनमीत सिंह, अंकित मनवाल, रोहित नेगी, वसीम अली, सागर चौहान, नीरज रावत, अमित मौर्या, राहुल मौर्या, जसप्रीत सिंह आदि शामिल रहे।