वृद्धजन हमारा मान सम्मान, पंचवटी योजना से जी सकेंगे स्वस्थ एवं प्रसन्नतापूर्ण जीवन: डॉ. ऋचा वर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। प्रदेश सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए प्रयासरत है और वे हमारा मान और सम्मान हैं। उनकी प्रसन्नता और स्वास्थ्य हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा ने मांझली पंचायत के शोनधार में ये बात पंचवटी योजना के तहत पार्कों और बागों के निर्माण करने के लिए निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पंचवटी योजना वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी।
इस योजना में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मनरेगा योजना के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं से युक्त सभी विकास खंडों में पार्क और बागीचे विकसित किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मनोरंजन के साथ पार्क और बागीचों की सुविधा उपलब्ध करवाना है। वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और 14वें वित्त आयोग अभिसरण में न्यूनतम एक बीघा की समतल भूमि पर इन पार्कों और बागीचों को विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: कुल्लू में सेना के जवान सहित दो नए मामले, कुल आंकड़ा हुआ 1043
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने इस दौरान पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि योजना के इन पार्कों में आयुर्वेदिक और औषधीय पौधे लगाने के अलावा बुजुर्गों के लिए मनोरजंन के लिए मनोरंजक उपकरण, पैदल पथ और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि पंचवटी योजना के अंतर्गत भूमि सुधार के तहत, सरकारी भूमि पर अथवा इस कार्य के लिए दान की भूमि पर नेचर पार्क बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बनने वाले इन पार्क व बागों में जहां ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा वहीं इनमें सैर करने हेतू ट्रेक, बैंच व कुर्सियों सहित शौचालय की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त के साथ पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
 

Ads