ग्राम पंचायत कल्पा में लगाया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर,60 लोगों ने किया भाग 

विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से लोगों को करवाया अवगत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

किन्नौर। जिला के कल्पा ग्राम पंचायत में बागवानी, कृषि, पशुपालन, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता व अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत कल्पा व रोघी के 60 लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े:-राज्यपाल ने गेयटी  थिएटर में पत्रकारों को किया सम्मानित

इस दौरान बागवानी विभाग के डाॅ. शमशेर सिंह, कृषि विभाग से डाॅ. ओ.पी बंसल, कल्याण विभाग से गावा सिंघे, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग से परविंदर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से उपस्थित लोगांें को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कल्पा सरिता व प्रधान रोघी पंचायत रत्न मंजरी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।