किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कृषि विभाग द्वारा फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायजा, के तहत कृषि प्रशिक्षण केंद्र बजौरा में किसान विकास संगठन प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण की अध्यक्षता परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ बलबीर सिंह ठाकुर ने की ।
प्रशिक्षण में 45 सदस्यों ने भाग लिया । इस अवसर पर डा० बलबीर सिंह ठाकुर ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना अति आवश्यक है। उन्होंने किसान विकास संगठनों से अपील की कि वे बहाव सिंचाई योजना पूरी होने पर अपने खेतों में स्वदेशी और विदेशी सब्जियों को लगाएं, ताकि किसान अपने खेतों में फसल विविधीकरण से अपनी आय को दोगुनी किया जा सकें।
 प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त डा० पी० एल० शर्मा ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनकी भूमिकाओं, जिम्मेवारियों तथा उप परियोजनाओं में विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
Ads