रामपुर में बोलेरो पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, पांच घायल

घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया खनेरी अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

रामपुर/शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर ण्ज्यूरी नेशनल हाइवे 5 में रतनपुर के समीप महिंद्रा बोलेरो पिकअप अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जब पांच लोग बूरी तरह से घायल हो गए। घटना शनिवार की है। घायलों को उपचार के लिए रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- माॅनसून के दौरान डेंगू, मलेरिया व स्क्रब टाईफस की रोकथाम के लिये मंथन
जानकारी के मुताबिक बोलेरो नम्बर एचपी 63 बी 1442 ज्यूरी से रामपुर की ओर आते हुए रतनपुर के समीप सड़क से करीब 40 फिट नीचे लुढ़क गई और एक मकान के पास जा कर रूकी। इस घटना में योगेश शर्मा पुत्र टीकम राम 24 साल गांव लालसा रामपुर की मौत हो गई ।अन्य पांच घायलों में वाहन चालक खुशवंत सिंह 24 साल निवासी धारा गौरा एअजय कुमार 28 वर्ष निवासी तलाह सुननीए राजपाल 20 वर्ष निवासी भुटिधारए निरमण्डए सुनील कुमार 25 वर्ष निवासी बागरा सुन्नी एनरेंद्र कुमार 25 वर्ष निवासी तल्लाह सुन्नी। एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है व 5 अन्य घायल है।

Ads