आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में दो बच्चों और एक महिला समेत कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिला से भेजे गए सैंपलों की शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में ये तीनों कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों संख्या 256 पहुंच गई है, जिनमें से 175 ठीक हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गांव कोटि ताल भोरंज की 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
वह 21 जून को अपने पति और बच्चे के साथ पुणे से आई थी तथा गृह संगरोध में थी। 30 जून को उसका सैंपल लिया गया था। इस महिला के अलावा गांव लगमवी का दो वर्षीय बच्चा भी पाजीटिव पाया गया है। वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से आया था। गांव पंसाई उपमंडल नादौन के दस वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। वह परिजनों संग गाजियाबाद से आया था और सासन में संगरोध में था।