उपायुक्त किन्नौर के आदेश: वाहनों के सड़क किनारे खड़ा करने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

किन्नौर। जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला के रिकांग पिओ में सड़क की तंगी व वाहनों की आवाजाही के कारण आम जनता को अस्पताल व विद्यालयों तक आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसके दृष्टिगत देवराज मेमोरियल चोक से आई.टी.बी.पी गेट तक प्रातः 8ः30 से 9ः30 तथा सांय 03ः30 से 04ः30 तक नो-पार्किंग जोन अधिसूचित किया गया है तथा वाहनों के सड़क किनारे खड़ा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़े:- उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के कर्मचारियों को प्रदान किया गया ई-ऑफिस पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खवांगी में गुड लक कार केयर से कार्यालय महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र तथा डाक घर रिकांग पिओ से क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ तक 24 घंटे वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।