पांवटा: कांग्रेस नेता जालम सिंह फौजी के बेटे तपेन्द्र सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत

तपेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)
तपेन्द्र सिंह (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जालम सिंह फौजी कमरऊ के बेटे तपेन्द्र सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई हैं। धार्मिक स्वभाव व युवा व्यवसायी तपेन्द्र सिंह कुछ दिन पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पहले देहरादून व फिर यमुनानगर ले जाया गया था।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/rupa-sharma-vice-president-of-saksham-goodia-board-imposed-second-dose-of-corona-vaccine-in-ddu-hospital/

लेकिन आज वह कोरोना से जंग हार गए हैं। बता दें कि तपेन्द्र सिंह बड़े धार्मिक स्वभाव के थे। वह भी अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलकर खनन व्यवसाय में उन्नति पर पहुंचे। साथ ही वह कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहे। कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन तोमर ने बताया कि उनकी यमुनानगर में उपचार दौरान मौत हुई हैं। शव को पांवटा लाने की कोशिश की जा रही हैं।