ड्राइंग अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, एफआईआर दर्ज 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। विजिलेंस ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ड्राइंग अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि की है। विजिलेंस जल्द मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज करेगी। आयोग ने पोस्ट कोड 980 के तहत कला अध्यापकों के 314 पद भरने की 24 मईए 2022 को अधिसूचना जारी की थी। छंटनी परीक्षा के बाद 971 अभ्यर्थियों का 16 से 22 दिसंबर तक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयन किया गया थाए लेकिन अभी तक इसका अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ। एसआईटी के पास दो दर्जन से अधिक विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में एसआईटी ने पाया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कला अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ।
ड्राइंग मास्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के संदर्भ में विजिलेंस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। मामले में जल्द ही तीसरी एफआईआर दर्ज होगी। चार आरोपियों को 14 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Ads