शिमला: रामपुर पहुंचा शहीद जवान पवन दंगल का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई 

रास्ते में स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों ने भी दी जवान को श्रद्धांजलि

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में रामपुर के शहीद जवान पवन दंगल का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पिथवी पहुंचाया गया है।
इस दौरान रास्ते में स्कूली बच्चों और कॉलेज छात्रों ने शहीद जवान पवन  को श्रद्धांजलि दी। पवन दंगल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक नंद लाल सहित स्थानीय प्रशासन एवं आर्मी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि  55 राष्ट्रीय राइफल्स ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा पुलवामा में एक मुठभेड़ में शहीद हुए है। वे 26 साल के थे और 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। पवन घर का इकलौता चिराग था। पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। जबकि माता भजन दासी गृहिणी हैं। बहन प्रतिभा की शादी हो चुकी है। जनवरी में पवन के चचेरे भाई की मौत हो गई थी।
वीडियो का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें -https://youtu.be/cWTkIrHjD7g
इस दौरान वह छुट्‌टी पर घर आए थे। 7 फरवरी को ही पवन ड्यूटी के लिए वापस लौटे थे। इस दौरान उसने जल्द छुट्‌टी पर आने की बात कही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि अब वह कभी घर वापस नहीं लौटेगा।
Ads