पप्पू सत्या बने कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के नये अध्यक्ष

Exif_JPEG_420

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू/शिमला। सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य खेमसिंह जम्बाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। लेकिन प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच सहमति न बन पाने के कारण अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग हुई। प्रबंधन समिति के सदस्यों में से पप्पू सत्या और एलआर अग्रवाल के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकावला हुआ। जिसमें प्रबंधन समिति के कुल 94 मतों में से 67 वोट पप्पू सत्या को जबकि 27 मत एलआर अग्रवाल को मिले। जिसमें पप्पू सत्या स्कूल प्रबंधन समिति के नये अध्यक्ष चुने गए। स्कूल के प्रधानाचार्य खेमसिंह जम्बाल ने बताया कि पूर्व में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर अब स्कूल के अभिभावक नहीं है जिसके चलते नये अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए हैं।

यह भी पढ़े:- पायलट आधार पर ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित होगी हर जिले की 2 ग्राम पंचायतें – संजय अवस्थी

उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष पप्पू सत्या को बधाई देते हुए स्कूल की विभिन्न समस्याओं के बारे अबगत करवाया। वहीं, स्कूल में खाली चल रहे गणित और विज्ञान के पद को भरने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। पप्पू सत्या ने अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा कि स्कूल की विभिन्न समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।