शिमला मण्डल कार्यालय में पैंशन अदालत 29 दिसंबर को होगी आयोजित

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रवर अधीक्षक डाकघरशिमला मण्डल द्वारा सूचित किया जाता है कि शिमला मण्डल कार्यालय में पैंशन अदालत दिनांक 29 दिसंबर को आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पैंशन भोगियोंफेमिली पैंशन भोगियों की पैशन सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी । यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघरशिमला मण्डल – 171001 को दिनांक 26 दिसंबर तक अवश्य भेजें।