आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कुछ रोज पूर्व प्रचार माध्यमों में बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के खिलाफ हुई टिप्पणियों ले कर रामपुर आस पास के बौद्ध समुदाय से जुड़े लोगो ने नाराजगी जताई। आज रत्न भद्र रोकरम मानव सहयोग समिति के बैनर तले बौद्ध अनुयायियों ने बौद्ध मंदिर रामपुर से ले कर एसडीएम ऑफिस तक शांति जलूस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया की विश्व गुरु माने जाने वाले नोबल पुरस्कार प्राप्त करता शांति के दूत दलाईलामा के खिलाफ तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर टिप्पणी की गई।
यह भी पढ़े:- संजय अवस्थी ने डाईट सोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि धर्म अनुयायी इस से आहात हुए है। इस तरह के प्रचार नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा भविष्य में इस के खिलाफ क्षेत्र के बौद्ध अनुयायी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। छेवांग दोरजे ने बताया विश्व में शांति के प्रतीक 14 दलाई लामा जो अहिंसा और भाईचारे का संदेश देते है। लेकिन कुछ रोज पूर्व उन के खिलाफ झूठा प्रचार किया गया है। इस से बौद्ध अनुयाइयों की भावनाओ को ठेस पहुंची है। इस तरह के प्रचार से समाज में गलत संदेश जाता है।