आदर्श हिमाचल ब्र्यूू्रो
शिमला ।भाजपा ने भी कांग्रेस की राह पकड़ ली है। चुनावों से पहले ही जयराम ठाकुर ने अपने हथियार डाल कर ये बात साबित कर दी है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने एक बयान जारी
करते हुए कही।
उन्होंने याद दिलाया कि जैसे 2017 विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस की सरकार को अपनी हार दिखाई देने लगी थी। जिसके चलते तब के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार के कई सिपहसालारों ने लड़ने से पहले ही हार मान ली थी ।
उन्होंने आगे कहा की भाजपा ने कांग्रेस को भी दो कदम पीछे छोड़ दिया है। यहां तो खुद मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया कि चुनाव में भाजपा के वापसी की उम्मीद नही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ये बयान की पार्टी के बड़े बड़े नेता भी पार्टी की सत्ता में दुबारा वापसी नही कर पाए उनकी हताशा और जनता का मूड दर्शाता है।
उन्होंने दोहराया कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। वो एक बेहतर विकल्प चुनेगी न कि उन पार्टियों को जिन्होंने प्रदेश को बारीबारी से लूटा है।