झारखंड के रहने वाले व्यक्ति ने की शटरिंग और ग्लासहाउस कारोबारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

दो करोड़ साठ लाख रुपये की ठगी का लगाया आरोप

0
222

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के कार्टरोड पर शटरिंग और ग्लासहाउस के कारोबारियों के खिलाफ झारखंड के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं। व्यक्ति ने आरोप लगाया हैं कि प्रॉपर्टी बेचने में उसके साथ 2 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी हुई है। शिमला में संजय कुमार ने कहा कि कार्टरोड स्थित कारोबारियों ने उसके साथ संपर्क किया। वे अपनी प्रॉपर्टी बेचने के इच्छुक थे।
यह भी पढ़ेंः- ऊना में कोविड टेस्ट रिपोर्ट के बगैर प्रवेश कर रहे दो विदेशियों को किया क्वारंटाईन
कारोबारियों ने कहा था कि उनका चक्कर में एक होटल है, जो उन्होंने लीज पर दिया हुआ है। होटल और उनकी दुकानों पर बैंक कर्ज हैए जिसे होटल लीज पर दिया है वह तीन साल से न तो लीज मनी दे रहा है और न ही प्रॉपर्टी खाली कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्होंने दुकानों और होटल के सारे कर्ज को चुका दिया। एनओसी भी मिल गई। तीन अक्टूबर को एग्रीमेंट साइन किया। होटल की चाबी भी उन्हें दिलवा दी। बैंक लोन से मुक्त होने के बाद इनकी नियत बदल गई है। मेरे खिलाफ झूठी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर में करवाई गई। उन्होंने पुलिस से मांग उठाई कि उनका सारा पैसा ब्याज सहित वापस दिलवाया जाए। एसपी शिमला ने कहा कि मामले में शिकायत आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here