कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को होगा पूर्ण लाॅकडाउन

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बोले.... आगामी दिनों के लिए नहीं लिया गया अभी कोई निर्णय

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो

देहरादून। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में आज भी 199 मामले सामने आए हैं। वही उधम सिंह नगर जिले में ही 91 मामले सामने आए है। जिससे उधम सिंह नगर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है।
यह भी पढ़ेंः- झारखंड के रहने वाले व्यक्ति ने की शटरिंग और ग्लासहाउस कारोबारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श कर इस शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन करने का फैसला किया है। रावत ने कहा हैं कि कोरोना के एक साथ 200 के करीब मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी आगामी दिनों के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ है। केवल इसी शनिवार और रविवार को यह निर्णय लागू होगा तथा आगामी दिनों के बारे में हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

Ads