पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम 10 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से होगा प्रसारितः डीसी 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: छह सितंबर को आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम जिला ऊना में 10 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि एलईडी लगाने के लिए ऊना विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद हॉल तथा एमसी हॉल मैहतपुर, चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के बीडीसी हॉल अंब तथा अंबेडकर भवन अंब, हरोली विस क्षेत्र में मिनी सचिवालय हरोली व सामान्य सुविधा केंद्र बाथू, गगरेट विस क्षेत्र के उम्मेद पैलेस कलोह तथा प्रिंस होटल दौलतपुर चौक तथा कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अंबेडकर भवन थाना कलां तथा शिव मंदिर बसाल का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का 6 सितंबर को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा, जिसे दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने 18 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया है और राज्य पूरे देश में अव्वल रहा है। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य पर 6 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले हेल्थ वर्कर व मोटिवेटर से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
Ads