आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
ऊना, पीएनबी शाखा कार्यालय बचत भवन ऊना एवं ओबीसी ऊना का विलय करके बचत भवन शाखा से 50 मीटर दूरी पर अजीत टावर, नजदीक विशाल मेगा मार्ट में स्थानांतरित किया गया है। ऊना में पंजाब नेशनल बैंक की नए कार्यालय का शुभारंभ 1008 सुग्रीवानंद महाराज डेरा बाबा रूद्रानंद के परम शिष्य हेमानंद ने किया। यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विनीश चावला ने दी।
इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट, मुख्य प्रबंधक शाखा ऊना युवराज आनंद सहित सुशील भाटिया व राजेश कुमार उपस्थित रहे।